नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण
प्रोजेक्ट सीहोर
( कमज़ोर परिवार की बालिकाओं हेतु)
(ढींगरा फ़ैमिली फ़ाउण्डेशन से
आर्थिक सहायता प्राप्त)
ढींगरा फ़ैमिली फ़ाउण्डेशन, अमेरिका द्वारा मध्यप्रदेश
की राजधानी भोपाल के नजदीक स्थित जिला मुख्यालय सीहोर में आर्थिक रूप से
कमज़ोर परिवार की लड़कियों हेतु नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण का कार्यक्रम
चलाया जा रहा है। सीहोर एक पिछड़ा जिला है साथ ही जिले की आबादी का बड़ा
हिस्सा आदिवासियों का भी है। यहां का आर्थिक स्तर कम होने के कारण गरीब
परिवार की बहुत सी लड़कियां कम्प्यूटर प्रशिक्षण से वंचित रह जाती हैं।
ढींगरा फ़ाउण्डेशन द्वारा वर्ष 2014 में प्रारंभ किए गए इस कार्यक्रम में
लड़कियों को न केवल नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करवाया जाता है
बल्कि उनको यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय आइसैक्ट
विश्वविद्यालय से एक वर्ष का डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन्स DCA भी
प्रदान किया जाता है। सभी सरकारी नौकरियों में डीसीए डिप्लोमा को अनिवार्य
कर दिया गया है। यह बच्चियां गरीब परिवार की होने के कारण कम्प्यूटर का
महंगा कोर्स नहीं कर पातीं और उसके कारण सरकारी नौकरियों से वंचित रह जातीं।
ढींगरा फ़ाउण्डेशन ने इस दिशा में क़दम उठाते हुए इन बच्चियों को कम्प्यूटर
प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम प्रारंभ किया। वर्ष 2014-15 में 35 लड़कियों
को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इन लड़कियों ने जून 2015 में आर्इसैक्ट
विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा में भाग लिय तथा परिणाम में सफल होने
के बाद इनको आईसैक्ट विश्वविद्यालय से एक साल के डीसीए डिप्लोमा प्रदान किए
जाएंगे, जिसके बाद यह लड़कियां किसी भी सरकारी नौकरी में आवेदन करने की
पात्र हो जाएंगीं। इसके अलावा इन बच्चियों को तीन माह के प्रशिक्षण के बाद
बैंकिंग का डिप्लोमा भी प्रदान किया गया जो भारत सरकार द्वारा प्रदान किया
गया। साथ ही इन बच्चियों के रिकार्ड को आईसैक्ट विश्वविद्यालय के रोजगार
पेार्टल मंत्रा ऑनलाइन पर भी रजिस्टर किया गया है और रोजगार प्राप्त करने
में इनकी मदद की जा रही है। प्रोजेक्ट के तहत रजिस्टर की गई लड़कियों को
प्रतिदिन कम्प्यूटर प्रशिक्षण एक अत्याधुनिक कम्प्यूटर लैब में प्रदान किया
जाता है। साथ ही इन लड़कियों को कम्प्यूटर की किताबें, बैग सहित पूरा किट
प्रदान किया जाता है। इस प्रकार प्रोजेक्ट के तहत विश्वविद्यालय में
रजिस्ट्रेशन, कम्प्यूटर प्रशिक्षण, किट, परीक्षा फीस, आदि पूरा खर्च
फ़ाउण्डेशन वहन कर रहा है। वर्ष 2015-16 में प्रोजेक्ट को विस्तार देते हुए
लाभार्थियों की संख्या 100 कर दी गई।वर्ष
2016-2017 में सीहोर में 150 तथा आष्टा में 50 बच्चियों को
प्रशिक्षण प्रदान किया गया। वर्ष 2017-2018 में 300 बच्चियों को
प्रशिक्षण प्रदान किया गया और वर्ष 2018-2019 में सीहोर एवं आष्टा
में 400 बच्चियों को निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
|